28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर महिलाओं से अश्लील हरकत पड़ी भारी, मनचले के साथ जो हुआ उसे कभी भूल नहीं पाएगा, VIDEO

- राह चलती महिलाओं से अश्लील हरकत- मनचले बदमाशों को भीड़ ने सिखाया सबक- ऑटो सवार बदमाशों का पीछा कर पीटा- भीड़ द्वारा पिटाई का वीडियो आया सामने

2 min read
Google source verification
miscreants beaten by mob ujjain

सड़क पर महिलाओं से अश्लील हरकत पड़ी भारी, मनचले के साथ जो हुआ उसे कभी भूल नहीं पाएगा, VIDEO

एक तरफ सरकार प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के उज्जैन शहर की सड़कों पर महिलाओं का गुजरना मुसीबत बना हुआ है। यहां मनचले बदमाश मार्ग से गुजरने वाली महिलाओं के साथ बेझिझक छेड़छाड़ करते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को आईजी बंगले के पास देखने को मिला, जहां एक ऑटो में बैठकर जा रहे कुछ मनचले रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं के साथ चेड़छाड़ करने लगे। हालांकि, सड़क पर मौजूद भीड़ ने खुद फिर उन बदमाशों को मजा चखाया।


बता दें कि, कुछ मनचले बदमाश ऑटो में बैठकर 2 पहिया वाहन से गुजरने वाली महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। जिसके बाद राहगीरों ने ऑटो का पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया और बाकी दो बदमाश ऑटो में से भाग गए। पकड़े गए बदमाश की राहगीरों ने बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई की। इसके बाद भीड़ ने बदमाश को माधव नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- फिर विवादों में विधायक रामबाई : युवक को मारने के लिए गनमेन से छीनने लगीं बंदूक, जमकर दी गालियां, VIDEO


मनचले का भीड़ ने किया बुरा हाल

घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए ऑटो में सवार भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए देवास रोड पर डायल 100 दौड़ा दी, लेकिन ऑटो में सवार बदमाश पुलिस गिरफ्त से फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल, जिस युवक की भीड़ ने पिटाई की वो शहर के ही शास्त्री नगर का रहने वाला है। आरोपी का नाम सुभाष यादव है। उसके साथ दो अन्य साथी भी छेड़छाड़ में शामिल थे। माधवनगर पुलिस अब उन मनचलों को तलाश रही है।

यह भी पढ़ें- उमा भारती का बयान, चीता भाजपा का कार्यकर्ता नहीं, जो अनुशासन में बंधा रहे, माहौल नहीं मिल रहा इसलिए मर रहे


शहर में सुरक्षित नहीं महिलाएं

आपको बता दें कि, शहर के कोठी रोड पर रात के समय सभ्य परिवारों के साथ साथ महिलाओं और लड़कियों को गुजरना दुश्वार है। यहां ये लोग लगभग रोजाना ऐसे बदमाशों की हैवानियत का शिकार हो रहे हैं। शहर के विक्रम कीर्ति मंदिर, विक्रम वाटिका मयूर पार्क समेत अपना स्वीट चौपाटी पर अकसर इन मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है और आए दिन यहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं।